Bangaldesh Airport Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक खबर सामने आई है। जहां पर हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में अचानक आग लग गई है। ये हादसा शनिवार दोपहर 02:30 बजे की है जब गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में आग देखते ही देखते फ़ैल गई। ये आग इतनी तेजी से फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को तुरंत सभी उड़ानों को रोकना पड़ा।
आसपास के इलाकों में फैली जहरीली गैस:
फायर सर्विस के मुताबिक, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कार्गो में रखे सामान का बड़ा नुकसान हुआ है। घटना के बाद आसमान में घना काला धुआं फैल गया। आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस धुएं में जहरीली गैसें मौजूद हो सकती हैं, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
सभी उड़ानें रोक दी गईं:
एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रवक्ता ने कहा, ''सभी विमान सुरक्षित हैं, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, हम उड़ानों की जानकारी साझा करेंगे।''इस दौरान कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा। कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट किया गया। वहीं बाटिक एयर की कुआलालंपुर जाने वाली और इंडिगो की मुंबई जाने वाली उड़ानें रनवे पर रुकी रहीं। यूएस-बांग्ला (बैंकॉक से) और एयर अरेबिया (शारजाह से) की उड़ानों को चटगांव एयरपोर्ट पर उतारा गया। इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। कैथे पैसिफिक की हांगकांग उड़ान हवा में चक्कर काट रही थी और उसे उतरने की अनुमति नहीं मिली।
रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी:
सैदपुर और चटगांव से आने वाली घरेलू उड़ानों को भी ढाका में उतारने के बजाय वापस भेजा गया। फायर सर्विस एंड सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ताल्हा बिन जाशिम ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। मौके पर फायर सर्विस, सिविल एविएशन अथॉरिटी, वायुसेना की दो यूनिटें और नौसेना की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। फायर ब्रिगेड की कोशिश है कि आग को कार्गो टर्मिनल से रनवे एरिया तक फैलने से रोका जाए।