सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। यह मुठभेड़ आज सुबह गोलापल्ली क्षेत्र में हुई।
जंगल में सर्चिंग के दौरान मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, डीआरजी के जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे। इसी दौरान सिंगनमरागु इलाके में नक्सलियों से आमना-सामना हो गया, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उनका सफाया कर रहे हैं।
एसपी कर रहे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग
पूरे ऑपरेशन की निगरानी सुकमा एसपी किरण चव्हाण स्वयं कर रहे हैं। मुठभेड़ स्थल पर अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग जारी है, जिससे नक्सलियों के और हताहत होने की संभावना जताई जा रही है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
मुठभेड़ में मारे गए तीनों नक्सली किस्टाराम एरिया कमेटी से जुड़े थे। उनकी पहचान इस प्रकार की गई है—
माड़वी जोगा उर्फ मुन्ना उर्फ जगत – एरिया कमेटी मेंबर (ACM)
सोधी बंदी – एरिया कमेटी मेंबर (ACM)
नुप्पो बाजनी – एरिया कमेटी मेंबर (ACM), महिला नक्सली
फायरिंग जारी, बढ़ सकती है संख्या
फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।