भोपाल। अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। उसने अपने मंगेतर पर दुष्कर्म करने और अब शादी से इंकार करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती का आरोप है कि मंगेतर का पटवारी चयन परीक्षा में चयन हो गया है इसलिए वह शादी नहीं कर रहा है।
शारीरिक संबंध बनाए
पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 24 साल की युवती मूलरूप से नर्मदापुरम जिले की रहने वाली है। यहां परिवार के साथ किराए के मकान में रहती है और कॉल सेंटर में नौकरी करती है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी रक रही है। गाडरवारा में रहने वाले विजय अहिरवार से उसकी शादी तय हुई थी। शादी पक्की होने के बाद युवती और विजय के बीच बातचीत होने लगी। अक्टूबर महीने के अंत में विजय युवती से मिलने अयोध्या नगर स्थित उसके घर पहुंचा और उस समय घर में कोई नहीं था। इस दौरान उसने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसने कहा कि हमारी शादी तय हो गई है और जल्द ही शादी कर लेगे।
हत्या के प्रयास का मामला
युवती पर पूर्व में दर्ज हो चुका है पुलिस ने बताया कि कमलानगर पुलिस ने साल 2021 में कैब चालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपियों के साथ युवती को भी हत्या का प्रयास में आरोपी बनाया था। वह करीब ढाई माह जेल में रहकर आई है