शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक महिला से गुटखा छीन उसे मुस्कुराने के लिए कहा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, सिंधिया आज शिवपुरी प्रवास पर थे। जहां उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
सिंधिया ने महिला से गुटखा का पैकेट लिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ने महिला को गुटका खाते हुए देखा तो तुरंत उसे रोकने के लिए पहुंचे और सुपारी छीन कहा - मैंने तुम्हें पकड़ लिया। सिंधिया ने मुस्कराते हुए महिला से कहा कि खुश हो कि अब तुम्हारी सेहत सुरक्षित रहेगी!
गुटखा सेहत के लिए अच्छी नहीं
सिंधिया ने आगे कहा कि बहन दुखी मत हो कि मैंने तुम्हारी सुपारी ले ली। गुटखा सेहत के लिए अच्छी नहीं है। इतना कहकर उन्होंने खुद उस महिला से गुटखे का पैकेट लिया और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। सिंधिया के इस आत्मीय अंदाज़ की हर कोई जमकर तारीफ कर रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।