Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स पिछले कुछ समय से जसप्रीत बुमराह की फिटनेस की अपडेट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है . इस दौरान अपनी वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अभी तक का सबसे बड़ा अपडेट दिया है. बुमराह पिछले वर्ष सितंबर महीने से लगातार बैक स्ट्रेस की समस्या के कारण टीम से बाहर चल रहे है.
उन्होंने अपने दिक्कत को दूर करने के लिए सर्जरी कराने का फैसला लिया था. जसप्रीत बुमराह कुछ समय से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब की प्रक्रिया से जूझ रहे है. पिछले कुछ समय से उनकी वापसी को लेकर संभावना जताया जा रहा है कि एशिया कप जसप्रीत बुमराह अपनी वापसी कर सकते हैं. आज उन्होंने खुद वापसी को लेकर बड़ी अपडेट दी है.
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर विडियो शेयर किया है और कई फोटो भी हैं, जिसमें वे गेंदबाजी करते हुए दिख रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं घर वापस आ रहा हूं. इससे यह समझ सकते है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी देखने को मिल सकता है.
अगर जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी करते है तो एशिया कप के दौरान उनकी फिटनेस को अच्छे तरीके से टीम मैनेजमेंट को परखने का मौका मिलेगा. यदि बुमराह एशिया कप में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो वनडे कप से पहले टीम इंडिया को काफी राहत मिलगा. इससे टीम इंडिया को गेंदबाजी में मजबूती मिलेगा, जिसमे मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी पहले से मौजूद हैं.
Read More:मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के छठे मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने धमाकेदार तरीके से खोला जीत का खाता