IND vs WI ODI & Test Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट, वनडे, और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है। रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी का मौका मिलेगा। टीम ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए संतुलित टीम का चयन किया है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा।
टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया है और अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान के रूप में चुना गया है। केएस भरत, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, और ईशान किशन भी टीम का हिस्सा बनेंगे। ईशान दोनों टेस्ट और वनडे टीमों में शामिल होंगे, जबकि किशन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं। रविचंद्रन अश्विन भी टेस्ट टीम में शामिल होंगे।
टीम इंडिया ने सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को बाहर कर दिया है, क्योंकि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में प्रदर्शन में कामयाब नहीं रहे थे। उनकी बैटिंग में संघर्ष दिखाई दे रहा था
भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, नवदीप सैनी, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, शुबमन गिल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा.
भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, नवदीप सैनी, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, शुबमन गिल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा.
Read More:झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन कारण 18 वर्षीय युवती की मौत, पुत्री के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, झोलाछाप डॉक्टर फरार