होंडा कार इंडिया ने अक्टूबर 2023 के दौरान भारतीय बाजार में 9,400 यूनिट्स बेची हैं. यह आंकड़ा पिछले साल अक्टूबर (2022) में बेची गई 9,543 यूनिट्स से कम है. बिक्री में गिरावट थोड़ी आश्चर्यजनक है क्योंकि कंपनी ने कुछ ही समय पहले Elevate लॉन्च करके SUV सेगमेंट में वापसी की है, जिससे बिक्री बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन अक्टूबर के आंकड़े कुछ और ही बता रहे हैं. घरेलू बाजार में सालाना आधार पर इसकी बिक्री कम हो गई. लेकिन, होंडा का भारत से एक्सपोर्ट बढ़ा है. कंपनी ने अक्टूबर 2023 में कुल 3,683 यूनिट्स एक्सपोर्ट की हैं. वहीं, अक्टूबर 2022 में कुल 1,678 यूनिट्स एक्सपोर्ट की थीं.
एलिवेट की प्राइस रेंज- 11 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. एलिवेट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो सिटी में भी आती है. यह इंजन 121 पीएस/145 एनएम देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन है. इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस 220 मिलीमीटर है, जो इसकी कैटेगरी में सबसे ज्यादा है.