जबलपुर : देशभर में सावन के महीने में कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। जिसको देखते हुए राज्य के कई जगहों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, तो कही स्कूलों के समय में बदलाव किये गए है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी 21 जुलाई सोमवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जिसके चलते शहरभर के सभी शासकीय, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूल 21 जुलाई को बंद रहेंगे। जिसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।
जबलपुर में विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी
दरअसल, 21 जुलाई को जबलपुर में विशाल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमे लगभग 1 लाख लोग शामिल होंगे। जिसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों के हित में यह फैसला लिया। बता दें कि, जबलपुर में कांवड़ यात्रा के दिन लाखों श्रद्धालु नर्मदा से जल लेकर करीब 35 किलोमीटर की यात्रा पैदल तय करते हुए खमरिया घाना स्थित शिवालय पहुंचते हैं। वहीं, पर नर्मदा जल अर्पित कर कर बाबा भोले की पूजा अर्चना करते हैं। जिस वजह से रास्ते पर भीड़ लग जाती है और लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है। खास तौर पर छात्रों को, जिसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया।