रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। जिसके प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा सहित पांचों संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग मुताबिक इन क्षेत्रों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार जताएं जा रहे हैं। इसके अलावा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बिलासपुर और रायपुर में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
इन संभागों यलो अलर्ट जारी:
वहीं दूसरी ओर सरगुजा और दुर्ग संभागों की बात करें यहां पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। मौसम में हुए अचानक हुए इस बदलाव की प्रमुख वजह ट्रफ, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अन्य सक्रिय मौसम प्रणाली के चलते हो रही है। जो मध्य भारत की ओर उत्तर भारत से टकराकर आगे बढ़ रही है। ऐसे में विभाग ने बिलासपुर, बस्तर, रायपुर, सरगुजा और दुर्ग संभागों यलो अलर्ट जारी किया है, और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की संभावनाएं जताई है।
शाम को बदलेगा मौसम:
पिछले कई दिनों से आम लोगों को राज्य में गर्मी ने परेशान कर रखा है। वहीं बिलासपुर का तापमान रविवार को 41.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए हैं, जो राज्य में सबसे अधिक रहा था। इसके साथ ही रायपुर में भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दोपहर तक तेज धूप ने रायपुर में लोगों को काफी परेशान कर रखा था, लेकिन शाम होते ही मौसम ने करवट ली बादल छा रहने की वजह से लोगों को थोड़ी हल्की राहत महसूस हुई। इन सब में खास खबर ये है कि दोपहर बाद आसमान में हल्की बारिश और बादल छाने के आसार हैं, साथ ही अगले कुछ दिनों तक मौसम विभाग ने मौसम इसी तरह के रहने की संभावना जताई है।