Gold-Silver Rate Today : लगातार बढ़ती कीमतों के बाद आज सोने और चांदी के बाजार में बड़ी राहत देखने को मिली है। कीमती धातुओं के दामों में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आम खरीदारों और निवेशकों दोनों का ध्यान इस ओर गया है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत में करीब 8 हजार रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है। कल जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,78,850 रुपये के स्तर पर था, वहीं आज इसका भाव गिरकर 1,70,620 रुपये रह गया है। इस तरह एक ही दिन में सोने की कीमत में 8,230 रुपये की भारी कमी दर्ज की गई है।
1,56,400 रुपये प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना:
सोने की अन्य शुद्धता वाली श्रेणियों में भी गिरावट देखने को मिली है। 22 कैरेट सोना, जो कल 1,63,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था, आज 7,550 रुपये सस्ता होकर 1,56,400 रुपये पर आ गया है। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत भी कमजोर हुई है। कल 1,34,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा 18 कैरेट सोना आज घटकर 1,27,970 रुपये रह गया, यानी इसमें 6,170 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले संकेतों के चलते सोने की कीमतों में यह गिरावट आई है।
चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट :
Gold-Silver Rate Today: सोने के साथ-साथ चांदी के भाव में भी आज बड़ी कमी देखने को मिली है। 1 किलो चांदी की कीमत में करीब 15,000 रुपये की गिरावट आई है। कल चांदी 4,10,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन आज इसका भाव घटकर 3,95,000 रुपये प्रति किलो रह गया है। इसके अनुसार आज 1 ग्राम चांदी 395 रुपये, 10 ग्राम 3,950 रुपये और 100 ग्राम चांदी 39,500 रुपये के भाव पर बिक रही है। हालांकि कुछ दक्षिण भारतीय शहरों में चांदी के दाम अब भी अपेक्षाकृत ऊंचे बने हुए हैं, जहां 1 किलो चांदी 4,15,000 रुपये तक बिक रही है।
कुल मिलाकर, सोना-चांदी की कीमतों में आई इस गिरावट से बाजार में हलचल बनी हुई है। जहां एक ओर निवेशक आगे की चाल को लेकर सतर्क नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर शादी-विवाह और त्योहारों के सीजन को देखते हुए खरीदारों को इस गिरावट से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।