छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे-53 पर छुईपाली के पास गैस सिलेंडर से भरी एक पिकअप में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद वाहन में भीषण आग लग गई।
हाईवे पर मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धमाके और आग की लपटें देख आसपास के लोग सहम गए और तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी गई। यह पूरा मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल आग लगने और सिलेंडर ब्लास्ट के कारणों की जांच की जा रही है। गनीमत यह रही कि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।