France Violence : फ्रांस में एक 17 साल के लड़के की मौत हुई है, जिसे पुलिस की गोलियों ने मार दिया है. इसके बाद से देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. नाहेल की मौत के चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन फ्रांस में आगजनी, तोड़फोड़ और बवाल कम नहीं हो रहे हैं.
ट्रैफिक जांच के दौरान हत्या का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिखाया गया है कि पुलिस वाला 17 साल के नाबालिग नाहेल को ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर गोली मार देता है, जिससे नाहेल की मौत हो जाती है. इसके बाद दंगों में पुलिस ने अब तक 1 हजार लोगों को गिरफ्तार किया है और दोषी पुलिस अधिकारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिर भी फ्रांस में अशांति कम नहीं हो रही है.
Read More:रोहिणी कोर्ट ने आरोपी साहिल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल पर ली संज्ञान
नाहेल एक 17 साल का लड़का था और वह टेकअलवे डिलीवरी ड्राइवर के रूप में काम करता था. उसकी मां उसका इकलौता सहारा थी और वह रग्बी खेलने में रुचि रखता था. वह पिछले तीन वर्षों से पाइरेट्स ऑफ नैनटेरे रग्बी क्लब का सक्रिय सदस्य था. नाहेल की मां मौनिया दावा करती हैं कि पुलिस ने उसे गोली मार दी क्योंकि वह अल्जीरियाई मूल का था.
मृत लड़के की मां मीडिया से बात करते हुए बताती हैं कि नाहेल की पढ़ाई में मन नहीं लगता था और उसका दिलचस्पी इलेक्ट्रिशियन बनने में थी. उसने कॉलेज में भी एडमिशन लिया था.
नाहेल के रग्बी क्लब के प्रेसिडेंट ने बताया है कि वह बहुत ऊर्जावान और आगे बढ़ने की इच्छा रखता था. उसे किसी भी गैंगस्टरी गतिविधि से दूर रहने की आदत थी.
नाहेल के परिवार के वकील, यासीन बुजरू का कहना है कि इस घटना को नस्लवाद के चश्मे से देखने की बजाय न्याय की मांग पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. नाहेल की मां अपने बेटे की हत्या के लिए न्याय की मांग कर रही हैं और उन्होंने बताया है कि बेटे का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा.
Read More:रेलवे सुरक्षा आयोग ने रेलवे बोर्ड को सौंपा रिपोर्ट, सीआरएस की जांच के अलावा सीबीआई कर रही जांच