दिलबाग सिंह पटेल, महेश्वर : मंडलेश्वर थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जाम गेट पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बंदरों को बिस्किट खिलाने की कोशिश एक युवक के लिए जानलेवा साबित हुई। इंदौर में रहकर बीटेक की पढ़ाई कर रहे 21 वर्षीय सुजल कन्नौज, निवासी कुक्षी, की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सुजल अपने तीन दोस्तों के साथ थार गाड़ी से जाम गेट घूमने आया था। जाम गेट से करीब 100 मीटर आगे पहाड़ी के खतरनाक किनारे पर वह बंदरों को बिस्किट डाल रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और जाम गेट एक बार फिर चीख-पुकार से गूंज उठा।
सुजल के दोस्त लोकेश मंडलोई ने बताया कि सभी दोस्त मैगी का ऑर्डर देने के बाद रुके थे, तभी सुजल किनारे जाकर बंदरों को बिस्किट खिलाने लगा और यह हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मंडलेश्वर थाना प्रभारी दीपक यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जाम गेट के सुरक्षा कर्मी जितेंद्र बारिया और स्थानीय युवाओं की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। खाई बेहद गहरी और सीधी होने के कारण रेस्क्यू टीम को नीचे पहुंचने के लिए करीब 7 किलोमीटर का लंबा रास्ता तय करना पड़ा। लगभग 6 घंटे चले कठिन रेस्क्यू अभियान के बाद दोपहर करीब 2 बजे सुजल का शव बाहर निकाला जा सका।
एसडीओपी मंडलेश्वर स्वेता शुक्ला ने बताया कि युवक का पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे ने एक बार फिर पर्यटन स्थलों पर लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।