रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की दुखद मृत्यु पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया और दिवंगत मिरानिया जी के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “यह केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है। पूरा छत्तीसगढ़ इस दुःख की घड़ी में मिरानिया परिवार के साथ खड़ा है।”
उन्होंने आतंकियों द्वारा किए गए इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए भरोसा जताया कि देश की सुरक्षा एजेंसियां दोषियों को शीघ्र पकड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगी।
छुट्टी मनाने गए हुए थे कश्मीर :
बता दें कि रायपुर के स्टील कारोबारी (45 वर्षीय) दिनेश मिरानिया को उनकी शादी की सालगिरह के दिन कश्मीर बैसरन घाटी में आतंकियों ने गोली मारी थी। दिनेश पत्नी नेहा, के साथ शादी की सालगिरह सेलीब्रेट करने बेटी लक्षिता और बेटा शौर्य और के साथ छुट्टी मनाने गए हुए थे। इस बीच दिनेश को आतंकियों ने गोलियों से भून डाला।