लंदन : दुनिया से सबसे महान वैज्ञानिकों में से एक और सबसे तेज बुद्धि के मालिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने जिस चिट्ठी पर ई-एमसी 2 लिखा था, वह नीलाम हो गई है। इस चिट्ठी का ऑक्शन बोस्टन स्थित आरआर नीलामी ने किया था। आरआर नीलामी की तरफ से कहा गया है कि चिट्ठी की नीलामी से जो कीमत मिली है, वह उम्मीद से तीन गुनी अधिक है, लेकिन यह बहुत ही कम लोग जानते हैं कि ऐसी ही 3 चिट्ठियां और भी हैं जिसपर फेमस थ्योरी ई-एमसी 2 लिखा हुआ है। आपको जानकर हैरानी होगी की अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने जीवन में कुल 4 बार ही ई-एमसी 2 लिखा था।
1.2 मिलियन डॉलर की लगाई बोली:
नीलामी से पहले तक यह चिट्ठी इस महान वैज्ञानिक के प्राइवेट कलेक्शन में ही रखी हुई थी। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस चिट्ठी की कीमत लगभग 4 लाख डॉलर तक लगाई जा सकती है, लेकिन सभी की उम्मीदों को पीछे छोड़ते हुए 3 गुना अधिक बोली लगी यानि कि 1.2 मिलियन डॉलर की लगाई गई।
क्या है ये थ्योरी :
ई-एमसी 2 की यह थ्योरी गणित और विज्ञान दोनों में ही सबसे अधिक चर्चित और प्रसिद्ध थ्योरी मानी जाती है। इसी की मदद से आइंस्टीन ने दुनिया को पहली बार ऊर्जा और द्रव्यमान के बार में समझाया था। इस थ्योरी को उन्होंने सिर्फ 4 बार ही कागज पर लिखा था, जो इसे और भी खास बनाने की वजहों में से एक बनाता है। कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और हिबू यूनिवर्सिटी ऑफ जेरूसलम में आइंस्टीन पेपर्स प्रोजेक्ट के पुरालेखपाल कहते हैं कि अलबर्ट आइंस्टीन ने अपने जीवन में चार बार ही ई-एमसी 2 लिखा था।