छतरपुर : मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम में आज टीन का शेड गिरने से एक श्रद्धलु की मौत हो गई। श्रद्धलु सहित कोई लोग सुबह बारिश से बचने के लिए टीन के शेड के नीचे खड़े थे। इस दौरान हादसे में एक की जान चली गई, जबकि 8 -10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल मे जारी है। इधर, हादसे पर बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं हमें दुख है कि एक व्यक्ति का शरीर नहीं रहा।
04 जुलाई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन
इसके साथ ही हादसे को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कल और परसों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। साथ ही जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है। बता दें कि हर साल 04 जुलाई को पंडित धीरेंद्र का जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धलु बागेश्वरधाम पहुंचते है। लेकिन इस बार उनके जन्मदिन से पहले ये हादसा हो गया।
जानें कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 7 बजे की आरती के बाद अचानक बारिश होने लगी, तो श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए टेंट के नीचे चले गए। उसी दौरान टेंट गिर गया। टेंट गिरने से एक लोहे की राड़ एक श्रद्धालु के सिर पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। वही इस हादसे में 8 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। तो वही मृतक की पहचान श्यामलाल कौशल के रूप में की गई है। जो की अयोध्या के रहने वाले थे लेकिन उनका मूल गांव उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में है। इनके साथ आसपास रहने वाले परिवार के और भी सदस्य यहां पहुंचे थे। यह हादसा छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर में हुआ।