देवास। जिले से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने जा रहे लोगों की कार कोटा-जयपुर नेशनल हाईवे (एनएच 21) पर बूंदी में हादसे का शिकार हो गई। रविवार सुबह करीब चार बजे हुए इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। श्रद्धालुओं से भरी इको कार को रेत से भरे डंपर ने टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। हादसा इतना भयानक था कि पुलिस कार को में फंसे शवों को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। क्रेन की मदद से शव बाहर निकाले गए। बूंदी एसपी उमा शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल हुए मनोज पुत्र रवि नायक निवासी पोखर खुर्द, प्रदीप पुत्र मांगीलाल निवासी धांसड और अनिकेत पुत्र राजेश निवासी बेडाखाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सभी लोग देवास के ही रहने वाले हैं।
प्रदीप की हालत गंभीर है, प्राथमिकी उपचार के बाद उसे कोटा रेफर कर दिया गया है। कार में सवार मदन पुत्र शकरू नायक निवासी बेडाखाल, मांगीलाल पुत्र ऊंकार निवासी बेडाखाल, महेश पुत्र बादशाह निवासी बेडाखाल, राजेश और पूनम की मौत हो गई, जबकि एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ये सभी लोग देवास जिले के ही रहने वाले थे। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि बजरी से भरा डंपर गलत साइड से टक्कर मारकर भाग गया। ट्रक टोंक की तरफ से आ रहा था और कोटा की तरफ गया है। ऐसे में पुलिस फोरलेन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
सीएम यादव ने जताया दुख 2-2 लाख की आर्थिक सहायता
सड़क हादसे में हुई छह लोगों की मौत पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स कर लिखा- हादसे में घायलों के समुचित उपचार के लिए राजस्थान सरकार के संपर्क में है। बाबा महाकाल दिवंगतों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।