Delhi Conversion Case: दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद कलीम को गिरफ्तार किया है उसके आरोप में, जो कि जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने के आरोप में है। इसके मुताबिक, कलीम ने चांदनी महल थाने के इलाके के तुर्कमान गेट पर स्थित रैन बसेरे के केयरटेकर संदीप सागर पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया और पैसों की लालच भी दी। आरोपी ने यह भी दावा किया है कि वह सरकारी नौकरी दिलवाएगा, अगर उसको धर्म बदल लेगा। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी हिंदू धर्म के बारे में भी गलत बातें बोलता था और यूट्यूब पर धार्मिक वीडियो देखकर हिंदू धर्म का अपमान भी करता था। दिल्ली पुलिस ने 9 जून को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A और 295A के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
हिंदू धर्म को बहिष्कृत करने की बात कही:
शिकायत में बताया गया है कि मोहम्मद कलीम, जो की आरोपी है, उसने केयरटेकर संदीप को यूट्यूब पर इस्लाम धर्म से संबंधित वीडियो दिखाकर हिंदू धर्म का अपमान किया। उसने हिंदू धर्म को बहिष्कृत करने की बातें कहीं और भी गलत बातें बोलीं। यह बताने के लिए कि हाल ही में कुछ दिनों में कई धर्मांतरण संबंधी मामलों की खबरें आई हैं, इसका एक उदाहरण गाजियाबाद का है, जहां एक मौलवी और दूसरे व्यक्ति ने एक 17 साल के लड़के का धर्म परिवर्तन करवा दिया और उसे पांच वक्त की नमाजी बना दिया। जब परिवार को इसका पता चला तो लड़के के पिता ने इन दोनों अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके अलावा, इस धर्मांतरण का मुंबई और दुबई से भी कनेक्शन है।
Read More:पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट दर में बढ़ोतरी का लिया फैसला