CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के ससुर ब्रम्हादीन यादव का मंगलवार की देर रात यूपी के सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया है। ब्रम्हादीन यादव 99 वर्ष के थे, वे बीते कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। ब्रम्हादीन यादव का अंतिम संस्कार आज रीवा में किया जाएगा।
कौन थे ब्रम्हादीन यादव?
आपको बता दें कि ब्रम्हादीन यादव पेशे से शिक्षक थे और मूल रूप से उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे। अपनी नौकरी के दौरान वे रीवा को ही बस गए। वे रीवा में ही सेवा निवृत्त हुए। ब्रम्हादीन यादव के परिजनों के अनुसार उनकी अंतिम इच्छा थी की उनका अंतिम संस्कार रीवा में ही किया जाए।
विदेश में सीएम मोहन
मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेश यात्रा पर हैं और बुधवार को स्पेन में रहेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी सीमा यादव भी विदेश दौरे पर हैं। जिसके चलते वे अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। हालांकि, सीएम मोहन के बेटे, बहन कलावती यादव और परिवार के अन्य सदस्य उज्जैन से देर रात रीवा के लिए रवाना हो गए हैं।