छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) के चार अधिकारियों का प्रशासनिक आधार पर तबादला कर दिया है। जारी सूची में 2004, 2013, 2015 और 2017 बैच के अधिकारी शामिल हैं। यह आदेश राज्यपाल के नाम से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव जेपी पाठक द्वारा जारी किया गया है।
नवीद शुजाउद्दीन को संयुक्त वन प्रबंधन की नई भूमिका
2004 बैच के IFS अधिकारी नवीद शुजाउद्दीन को अरण्य भवन, नवा रायपुर स्थित प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में संयुक्त वन प्रबंधन एवं सामुदायिक वानिकी/संरक्षण का प्रभारी अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक बनाया गया है। इससे पहले वे संयुक्त वन प्रबंधन नीति विश्लेषण का कार्य देख रहे थे।
बीजापुर-दंतेवाड़ा में बदले वन अधिकारी
2013 बैच के अधिकारी रमेश कुमार जांगड़े को छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ, नवा रायपुर से हटाकर वन उप संरक्षक (प्रादेशिक), बीजापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं 2015 बैच के IFS अधिकारी रंगानाधा रामाकृष्णा वाय. को बीजापुर से स्थानांतरित कर दंतेवाड़ा भेजा गया है।
नवा रायपुर में नई पदस्थापना
2017 बैच के अधिकारी जाधव सागर रामचन्द्र को दंतेवाड़ा से स्थानांतरित कर परियोजना निर्माण, निगरानी एवं मूल्यांकन शाखा में पदस्थ किया गया है। वे अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख कार्यालय, अरण्य भवन, नवा रायपुर में सेवाएं देंगे।