बेमेतरा/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में गुरुवार शाम अचानक मौसम ने रौद्र रूप ले लिया। तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। तेज तूफान के झोंकों से अलग-अलग जगहों पर जानलेवा हादसे हुए, जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई। बेमेतरा में जहां राइस मिल का शेड गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, वहीं बलौदाबाजार में एक किसान ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरकर दम तोड़ बैठा।
बेमेतरा: राइस मिल में शेड गिरा, दो मजदूरों की मौत:
हादसा देवकर चौकी क्षेत्र के राखी गांव में स्थित एक राइस मिल का है। जहाँ करीब शाम करीब 6 बजे आई तेज आंधी में मिल का लोहे का शेड भरभरा कर गिर गया। उस वक्त अंदर काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दब गए, मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे, और रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला गया।
बलौदाबाजार: ट्रैक्टर से गिरकर किसान की मौत:
हादसा सिमगा थाना क्षेत्र के रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। ग्राम ढेकुना निवासी एक किसान धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज आंधी के झोंकों में संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रॉली से नीचे गिर पड़ा। सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही किसान की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना शाम 6:30 बजे की बताई जा रही है।
तेज हवाओं और बारिश से जनजीवन प्रभावित:
बेमेतरा, बलौदाबाजार, सिमगा, बिलासपुर और रायपुर सहित कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। कई इलाकों में बिजली गुल, पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं। खेतों और खुले बाजारों में रखा धान और अन्य अनाज भीग गया, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। प्रशासन ने जनता से तेज हवाओं और आंधी के दौरान खुले में न निकलने की अपील की है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में फिर से मौसम खराब होने की संभावना जताई है।