Bhopal news: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल चड्डी बनियान गैंग ने दस्तक दे दी है। गैंग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसी दौरन गिरोह का एक सदस्य वारदात से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बाकि फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना भोपाल के गोविंदपुरा के शक्ति नगर की बताई जा रही है। यहां रहवासियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है। रहवासियों ने बताया कि इस गैंग के करीब 5-6 सदस्य थे, लोगों के एक्टिव होते ही कुछ बदमाश नाला कूद कर फरार हो गए और एक बदमाश नाले में कूदते वक्त पकड़ा गया, पुलिस अब पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।