RAILWAY JOB 2025: रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशख़बरी, रेलवे ने सहायक लोको पायलट (एएलपी) के 9970 पदों पर भी भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन शुरू हो गए है। यह भर्ती विभिन शहरो के लिए निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 13 मई 2025 है। कैंडिडेट्स आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
इसके साथ ही रेलवे ने आरआरसी साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू हो गई। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या अपरेंटिस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मई 2025 है। अप्रेंटिस ट्रेनिंग के साथ रेलवे स्टाइपेंड भी देगा।
Indian Railway Job (Apprentice)
कुल पद : 1007
पदों का विवरण
- नागपुर डिवीजन के लिए कुल 919 पद
- मोतीबाग वर्कशॉप के लिए 88 पद
आयु सीमा :निर्धारित आयु सीमा कम से कम 15 साल और अधिकतम 24 वर्ष है। नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
योग्यता: उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50% अंकों के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा उनके पास संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। किसी प्रकार के जॉब एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं पड़ेगी।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। टाई होने पर अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। अंत में मेडिकल फिटनेस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल सिलेक्शन होगा।
सैलरी: 2 वर्षीय आईटीआई कोर्स वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 8050 रुपये और एक वर्षीय आईटीआई कोर्स वाले उम्मीदवारों को 7700 रुपये स्टाइपेन्ड दिया जाएगा। ट्रेनिंग की अवधि 1 साल होगी।
RRB ALP Recruitment
कुल पद: 9970
पदों का विवरण
- सेंट्रल रेलवे 376
- ईस्ट सेंट्रल रेलवे 700
- ईस्ट कोस्ट रेलवे 1461
- ईस्टर्न रेलवे 768
- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे 508
- नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे 100
- नॉर्थइस्ट फ्रंटियर रेलवे 125
- नॉर्थर्न रेलवे 521
- नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे 679
- साउथ सेंट्रल रेलवे 989
- साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 796
- साउथर्न रेलवे 510
- वेस्ट सेंट्रल रेलवे 759
- वेस्टर्न रेलवे 885
- मेट्रो रेलवे कोलकाता 225
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए।रिजर्व कैटेगरी को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी
योग्यता : 10वीं पास के साथ संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला और भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करना होगा। भुगतान करने के लिए उम्मीदवार डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
चयन प्रकिया :रिटन एग्जाम, साइकोलॉजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
सैलरी: लेवल 2 के अनुसार 19900 रुपए प्रतिमाह
जरूरी डॉक्यूमेंट्स :
- 10वीं-12वीं की मार्कशीट
- आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री
- उम्मीदवार का फोटो और सिग्नेचर
- जाति प्रमाण पत्र
- उम्मीदवार का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- आधार कार्ड