जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां सड़क हादसे का शिकार होने के चलते सराफा व्यापारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। यह घटना जबलपुर के थाना गोसलपुर के ग्राम रामपुर की है। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में आगे की जांच शुरू की।
कार पलटने से सराफा व्यापारी और उनकी पत्नी की मौत
जानकारी के अनुसार सराफा व्यापारी और उनकी पत्नी कटनी से जबलपुर एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान व्यापारी की तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से सराफा व्यापारी और उनकी पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा थाना गोसलपुर के ग्राम रामपुर में हुआ।