BREAKING: रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के संचालकों को भारत लाने के लिए रायपुर पुलिस ने MHA को पत्र लिखा है। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक समेत कई अन्य ऐप के खिलाफ छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। मामला रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र का है।
PHQ के माध्यम से MHA को भेजा पत्र
बताया जा रहा है कि ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई से भारत लाने (प्रत्यर्पण) के लिए पत्र लिखा गया। रायपुर के खमतराई थाना में दोनों आरोपियों का मामला दर्ज है। बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस के पत्र के आधार पर MHA ने दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। रायपुर पुलिस ने PHQ के माध्यम से MHA को पत्र भेजा।