BJP विजय गोयल विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं, विपक्ष उनके खिलाफ FIR की भी मांग कर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर विजय गोयल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कुछ बोलने के दौरान महिला को गुस्से से थप्पड़ मारते हए दिख रहे हैं. इस विद्ये को देखने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने विजय गोयल को घेरा और उसके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग कर रही है.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो 4 जून का है, इस दिन दिल्ली में आवारा कुत्तों की समस्याओं को लेकर एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें कई अन्य लोग भी शामिल थे.
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं विजय गोयल एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और कुत्तों को खाना खिलाने के मुद्दे पर बोल रहे. तभी अचानक वो उठकर एक महिला की तरफ बढ़ते हैं. और महिला को रिकॉर्डिंग करने से मना करते हुए महिला को थप्पड़ जड़ दिया है।
शॉकिंग! हमारा देश बेहतर का हकदार है! पूर्व केंद्रीय मंत्री #VijayGoel ने एक इंटरव्यू के दौरान एक महिला एंकर को मारा।क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसपर कोई ऐक्शन लेंगे? #बेटीबचाओ- क्या इसका मतलब बेटी का यौन उत्पीड़न, थप्पड़ और पिटाई हो रही है। नारी सम्मान #BJP शासन में एक मिथक है।
इस मामले में विजय गोयल ने भी सफाई दी है उन्होंने कहा कि कुछ महिलाओं और अन्य लोगों का एक ग्रुप कुत्तों की समस्या को लेकर मुझसे मिले थे, लेकिन वो लोग मुझसे बहस कर रहे थे. और बैठक में हंगामा कर रहे थे. और फिर उन्हें बैठक से हटा दिया गया था. इस वीडियो में कही नजर नहीं आ रहा है कि मैंने किसी को मारा है. या फिर किसी ने महिला या किसी अन्य शख्स ने थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज करवाई है?
read more: UNION MINISTER नरेंद्र तोमर की बेटी की आज शादी, VVIP हस्तियों के शामिल होने की संभावना, ग्वालियर पुलिस अलर्ट मोड पर...