सतना : मध्य प्रदेश के सतना से बीजेपी नेता द्वारा एक युवती को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। बीजेपी नेता ने एक नहीं बल्कि 6 बार युवती पर थप्पड़ बरसाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे बीजेपी नेता अपनी ताकत का गलत फायदा उठाते हुए युवती से मारपीट की। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस में कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र का मामला
मामला सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र का है। जहां भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन ने अपनी ही दुकान के अंदर युवती के साथ मारपीट की। इतना ही बीजेपी नेता ने युवती की मां के साथ भी मारपीट की। घटना मंगलवार शाम की है। जब युवती भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन से मिलने के लिए उसके दुकान पर गई थी। लेकिन नेता जी ने मारपीट शुरू कर दी। हालांकि इस दौरान युवती छोड़ने की गुहार लगाती रही। लेकिन नेता जी नशे में इस कदर चूर थे कि उन्होंने एक न सुनी।
युवती की टंडन से पुरानी पहचान
बताया जा रहा है कि युवती ब्यूटी पार्लर का संचालन करती है और भाजपा मंडल अध्यक्ष पुलकित टंडन से पुरानी पहचान है। इसी के चलते बीते दिन वो उससे मिलने के लिए गई। लेकिन पुलकित शराब पी रहा था ये देखकर वो वापस आने लगी तो पुलकित ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की। जब मां और भाई पहुंचे तब भी पुलकित गाली-गलौच करता रहा और वीडियो बनाने के कारण भाई का मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। इतना ही युवती की मां को भी पीटा। घटना का पूरा वीडियो दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गया। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।