बलौदाबाजार के अमरगुफा में जैतखाम को क्षति पहुंचाने के मामले को लेकर राज्य सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया हैं. हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सीबी वाजपेयी की अध्यक्षता में इस आयोग को गठित किया गया हैं. बता दें कि राज्य सरकार को 3 माह के भीतर इस घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट देनी होगी, और न्यायिक जांच आयोग इसके 6 महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच करेगी।
6 बिदुओं के आधार पर जांच :
- 15 व 16 मई 2024 की मध्यरात्रि को जिला बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम महकोनी, अमरगुफा में स्थित जैतखाम को क्षत्रिग्रस्त किए जाने संबंधी घटना कैसे घटित हुई।
- वह कौन सी परिस्थितियाँ थी अथवा कौन से कारण थे, जिनके फलस्वरूप घटना घटित हुई।
- उक्त घटना हेतु कौन-कौन व्यक्ति जिम्मेदार हैं।
- घटना के पूर्व, घटना के दौरान एवं घटना के उपरांत ऐसे अन्य मुद्दे, जो घटना से संबंधित हो ।
- भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस हेतु सुरक्षा एवं प्रशासकीय कदम उठाये जाने के संबंध में सुझाव एवं उपाय ।
- अन्य ऐसे महत्वपूर्ण बिन्दु जो जॉच आयोग शासन के संज्ञान में लाना चाहे।
