Ashish Raghuvanshi UPSC : मध्यप्रदेश के ग्वालियर के आशीष रघुवंशी पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस अधिकारी बनने जा रहे है। अशीष के पिता नरेश रघुवंशी मध्यप्रदेश पुलिस में एएसआई है। वे ग्वालियर एसपी दफ्तर में पदस्थ है। अशीष ने यूपीएससी की पहली परीक्षा में ही यह मुकाम हासिल किया है। अशीष को 202वीं रैंक मिली है। अशीष रघुवंशी मूल रूप ये अशोकनगर के डंगोरा गांव के रहने वाले है।
अशीष की सफलता का सूत्र क्या?
यूपीएससी की परीक्षा में 202वीं रैंक हासिल करने वाले आशीष का कहना है कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रोजाना 8 से 10 घंटे अध्ययन किया है। अपनी पढ़ाई के दौरान मोबाइल से पूरी तरह से दूरी बनाकर रखते थे। वे सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, इंस्टा, ट्वीटर से दूर रहे। अशीष के पिता का कहना है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। वह अब आईपीएस अधिकारी बनने जा रहा है।
आशीष ने दिल्ली की में तैयारी
आपको बता दें कि अशोकनगर जिले के एक छोटे से गांव डंगोरा के रहने वाले आशीष ने दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी की थी। वे साल 2022 से तैयारी कर रहे थे। वे रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई करते थे। जिसका परिणाम यह रहा की उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी क परीक्षा पास कर ली।