Asad Ahmed's last rites : झांसी में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में STF ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को ढेर कर दिया गया था जिसके बाद आज उसे कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया है असद अहमद के अंतिम संस्कार के दौरान यूपी पुलिस ने कड़ी तैनाती की गई थी और ड्रोन से भी निगरानी किया जा रहा था।
READ MORE : बिलासपुर में मिले लाश की हुई पहचान, स्कूल वैन चलाने वाले युवक की क्रूरतापूर्वक की गई हत्या
कड़ी सुरक्षा के बीच असद के शव को दफ़न किया गया है जिसमे उसके नाना हामिद अली समेत 20 से 25 रिश्तेदारों को ही कब्रिस्तान के अन्दर जाने की इजाजत दी गई थी। सुपुर्द ए खाक की प्रक्रिया के दौरान कब्रिस्तान की ड्रोन से सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखा गया था। असद और गुलाम के शव को पहले सुबह 9.30 बजे झाँसी से प्रयागराज लाया गया है। असद के शव को अतीक के घर की जगह सीधा कब्रिस्तान लाया गया है ।
READ MORE : एमटीवी रोडीज 19 में नेहा धूपिया की जगह लेंगी रिया चक्रवर्ती, शो को हो सकता है फायदा
असद के माता और पिता दोनों उसके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए है उसकी माँ शाइस्ता परवीन फरार है जबकि उसके पिता ने कोर्ट में अर्जी दी थी की वह अपने बेटे के अंतिम संस्कार में शामिल हो पाए लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी ख़ारिज कर दी है । पुलिस ने अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों को कब्रिस्तान के आधे रास्ते रोक दिया गया था और मिडिया को भी कब्रिस्तान के अन्दर आने की अनुमति नहीं दी गई थी।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/