ujjain love marriage fight उज्जैन :मध्यप्रदेश के उज्जैन में बेटी के लव मैरिज से नाराज परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हमला बोल सभी की लाठी, डंडे, बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर दी । जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे युवती के परिजन शादी की सूचना पर युवक के घर पहुंचे और उनके परिजनों और दोस्तों के साथ जमकर मारपीट कर लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। यह पूरा मामला उज्जैन के चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
मिली जानकारी के अनुसार युवक शुभम मालवीय जो की उज्जैन के गिरिराज रतन कॉलोनी में रहता है। उसकी मुलाकात युवती ( जो की शाजापुर के पास एक गांव की रहने वाली है ) उससे 3 साल पहले हुई थी। जिसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ी और प्रेम हो गया। जिसके बाद दोनों ने 11 अप्रैल को घर से भागकर शादी कर ली। जिसकी जानकारी परिजनों को जैसे ही लगी तो वो आग बबूला हो गए और ससुराल पक्ष पर हमला बोल दिया। इधर, घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लड़की को जबरदस्ती अपने साथ घर ले गए परिजन
घटना की जानकारी देते हुए युवक ने बताया कि वो एमपी ऑनलाइन में काम करता है। शादी को लेकर युवती के घर वाले पहले से नाखुश थे। इसी के चलते युवती के परिजन सोमवार शाम युवक के घर पहुंचे और चिल्लाने लगे। इस दौरान जब शुभम के पिता ने उन्हें शांत होकर बैठकर बात करने के लिए कहा, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। शुभम की मां, चाचा और चाची ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उन्हें भी बेल्ट और डंडों से पीटा गया और लड़की को जबरदस्ती अपने साथ ले गए। इस दौरान मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना कैद हो गई। इधर, पुलिस ने वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।