Japan Ambassador Video: जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी अपनी पत्नी के साथ महाराष्ट्र के पुणे में वड़ापाव खाते हुए दिखे हैं. सुजुकी ने इस पल का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर भी किया है. इस वीडियो में सुजुकी और उनकी पत्नी दोनों के बीच वड़ापाव पहले खाने का कॉम्पिटिशन भी चल रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुजुकी ने लिखा है कि वड़ापाव कॉम्पिटिशन में मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया है. उनके इस वीडियो पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रिप्लाई किया है.
पीएम मोदी ने किया रिप्लाई:
हिरोशी सुजुकी के इस वीडियो पर पीएम मोइड ने रिप्लाई करते हुए लिखा है "यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसे आप हारने का बुरा नहीं मान सकते, श्रीमान राजदूत। आपको भारत की पाक विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा। वीडियो आते रहें!"