Patna AIIMS Recruitment 2025 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने सीनियर रेजिडेंट के 117 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन 18 दिसंबर से शुरू हो गए है और 10 जनवरी 2026 तक जारी रहेंगे। उम्मीदवार जो भी इस पोस्ट पर अप्लाई करना चाहता है वो आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर तय लास्ट डेट तक आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती पटना एम्स के लिए निकाली गई है।
पदों का विवरण
- अनेस्थिसियोलॉजी – 11 पद
- एनाटॉमी – 02 पद
- बायोकेमिस्ट्री – 01 पद
- CTVS – 03 पद
- क्लिनिकल हेमेटोलॉजी – 05 पद
- कंम्यूनिटी & फैमली मेडिसिन (CFM) – 03 पद
- डेंटिस्ट – 01 पद
- डर्मेटोलॉजी – 03 पद
- इमरजेंसी मेडिसिन – 02 पद
- ENT – 03 पद
- फोरेंसिक मेडिसिन & टॉक्सिकोलॉजी – 05 पद
- जनरल मेडिसिन – 16 पद
- जनरल सर्जरी – 14 पद
- हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन – 01 पद
- माइक्रोबायोलॉजी – 02 पद
- नियोनेटोलॉजी – 03 पद
- न्यूक्लियर मेडिसिन – 02 पद
- ऑब्सटेट्रिक्स & गायनेकोलॉजी – 03 पद
- ऑपथैल्मोलॉजी – 07 पद
- ओर्थोपेडिक्स – 02 पद
- पेडियाट्रिक्स – 06 पद
- पैथोलॉजी/लैब मेडिसिन – 06 पद
- फार्माकोलॉजी – 02 पद
- फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन – 02 पद
- साइकेट्री – 01 पद
- रेडियोडायगनोसिस – 03 पद
- रेडिएशन ऑन्कोलॉजी – 06 पद
- ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन & ब्लड बैंक – 02 पद
चयन प्रक्रिया
-
लिखित परीक्षा
-
इंटरव्यू
-
मेरिट लिस्ट
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 67,700 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1500 रुपये और एससी एवं एसटी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1200 रुपये निर्धारित की गई है।