बॉलीवुड के हैंडसम और हॉट एक्टर ईशान खट्टर आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। ईशान ने भले ही कम फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके कामों की चर्चा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक है। ईशान ने साल 2017 में फिल्म Beyond The Cloud से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म 'धड़क' से मिली।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी किया काम
ईशान अपनी एक्टिंग का जलवा बचपन से बिखेर रहे है। उन्होंने सबसे पहले शाहिद कपूर की फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' में काम किया था। इसके बाद उन्होंने बैक तो बैक कई फिल्मों में काम किया। हालांकि कुछ फिल्मे हिट रही तो कुछ फ्लॉप। ईशान ने 2024 में नेटफ्लिक्स की इंटरनेशनल सीरीज ‘The Perfect Couple’ में काम किया, जिसमें उनके साथ निकोल किडमैन जैसी दिग्गज एक्ट्रेस थीं। इस सीरीज से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। इसके बाद 2025 में उनकी फिल्म ‘होमबाउंड’ का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जिसने उन्हें एक ग्लोबल स्टार के रूप में स्थापित किया।
1 नवंबर 1995 को मुंबई में हुआ जन्म
ईशान ने फिल्म फोन भूत, खाली पीली, अ सूटेबल बॉय, होमबाउंड और द रॉयल्स आदि नामक फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। बता दें कि ईशान एक्ट्रेस नीलिमा अजीम और एक्टर राजेश खट्टर के बेटे हैं। जिनका जन्म 1 नवंबर 1995 को मुंबई में हुआ। वहीं, सुपरस्टार शाहिद कपूर उनके सौतेले भाई हैं।