बालाघाट : मध्य प्रदेश के बालाघाट में रफ़्तार का कहर देखने को मिला। जहां आज सुबह हुए सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में हुआ। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कार ने सामने से आ रही बाइक को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, किरनापुर के देवगांव नदी के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। जिनकी पहचान 29 वर्षीय सक्रिटोला निवासी संजय कुसम और 28 वर्षीय बोरबंद निवासी रेखलाल पंद्रे के रूप में हुई है।
दोनों बिजली विभाग में करते थे ठेकेदारी
बताया जा रहा है कि रेखलाल पंद्रे और संजय पुसाम दोनों बिजली विभाग में ठेकेदारी का कार्य करते थे। शुक्रवार को रोजाना की तरह वे बाइक से वारासिवनी तहसील मुख्यालय अपने काम के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे परसवाड़ा गांव के देव नदी पुल के पास पहुंचे, सामने से आ रही क्रेटा कार से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
परिवार में मातम पसरा
युवकों की मौत को लेकर परिवार में जहां मातम पसरा हुआ है। तो वही पुलिस ने क्रेटा कार को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।