जशपुर। प्रदेश में छग स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा राज्य की टीम के चयन के लिए ट्रायल स्पर्धा आयोजित किया गया था। जहां पर जशपुर जिला स्थित शासकीय प्री-मैट्रिक बालिका छात्रावास के इचकेला की लगभग 9 बालिकाओं ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है, और 15 टीम में जगह बना ली है। जिसके बाद अगले दौर में इचकेला की 6 छात्राएं अंडर-19 की ट्रायल स्पर्धा के पहुंची हुई हैं। बता दें कि अपनी क्रिकेट प्रतिभा की बदौलत इन सभी 15 छात्राओं ने जशपुर जिले का मान बढ़ाया है।
सीएम ने दी बधाई:
वहीं जशपुर जिले की बेटियों के क्रिकेट प्रतिभा का मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सराहना किया है, साथ ही उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। सीएम ने कहा कि यह गौरवशाली उपलब्धि जशपुर के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व का विषय है। इसके आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और खेलों के विकास के लिए हरसंभव सहायता करेगी।
इन बालिकाओं का हुआ चयन:
इस स्टेट अंडर-15 टीम की लिस्ट में जिज्ञासा कुजूर, इंजील लकड़ा, रितु भगत, अमीषा लकड़ा, साक्षी यादव, पूर्वांशी साहू, अभिलाषी बड़ा, संतोषी बाई और गायत्री बाई का चयन हुआ है। इसके अलावा अंडर-19 टीम के लिए नितिका बाई, आकांक्षा रानी, अलका रानी, नितिका बाई,तुलसीका भगत, आकांक्षा रानी, झूमूर तिर्की, वर्षा बाई को कुजूर ट्रायल के अगले दौर में चयनित किया हैं, इनका अगला ट्रायल प्रातः 7 बजे से 8 मई को आरडीसीए ग्राउंड रायपुर होने वाला है।