100th meeting of G-20 Summit : उत्तरप्रदेश के काशी में आज G-20 समिट की 100वीं मीटिंग का आगाज हो चूका है। इस बैठक में आज भारत महर्षि प्रपोसल प्रस्तुत करेगा। बैठक के बाद दुनियाभर के विदेशी मेहमान काशी दर्शन को निकलेंगे। G-20 समिट की 100वीं मीटिंग में भारत आज दुनिया के अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया समेत 19 देशों और 34 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के डेलीगेट्स के समक्ष महर्षि प्रपोसल को प्रस्तुत करने वाला है।
READ MORE : कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने ली कांग्रेस की शरण, दो दिनों पहले छोड़ा था बीजेपी का साथ
केंद्रीय सड़क परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्री जनरल वीके सिंह ने काशी के ताज होटल में कार्यक्रम का श्री गणेश किया है। उन्होंने कहा है की काशी से एक अभियान शुरू किया जा रहा है जिसमे माँ अन्नपूर्ण की नगरी काशी से दुनिया को वहां के कहने के तरीके से हेल्दी रखने का सन्देश दिया जायेगा। भारत सरकार काशी से पोषण, खाद्य सुरक्षा, जलवायु अनुकूल खेती को बढ़ाने का प्रस्ताव दुनिया के सामने रख रही है। दुनिया भर से पहुंचे विदेशी मेहमान आज दिन भर की मीटिंग समाप्त करके काशी दर्शन करेंगे और रात में विदेशी मेहमानों के लिए म्यूजिकल डिनर की भी व्यवस्था है। यानी कि गंगा आरती देखने के बाद विदेशी मेहमान बांसुरी, सितार, तबले की धुन पर भोजन ग्रहण करेंगे।
Watch Latest News Video:
https://www.youtube.com/channel/UCXhvhfX8B1_K6bwHnPogepw/