Man Climbed On Mobile Tower: भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आज दोपहर एक युवक अचानक से मोबाइल टावर पर चढ़ा गया और तमाशा करने लगा। लोगों ने उसे देखा तो तुरंत पुलिस को इसी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतरने की समझाइश दी। लेकिन अभी तक युवक टावर पर चढ़ा हुआ है। पुलिस की टीम युवक को निचे उतारे के लिए कड़ी मशकत कर रहे है।
हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो वायरल
बता दें कि ये मामला एमपी नगर जोन 2 का है। जहां प्रगति पैट्रोल पंप के पास मोबाइल टावर पर अज्ञात कारणों के चलते छोटू नामक युवक टावर पर चढ़ा गया । इसकी सूचना जब युवक के परिजनों को लगी तो वो मौके पर पहुंचे और उसे नीचे उतरने को कहा। लेकिन युवक नशे में होने के चलते किसी की बात को समझ नहीं पा रहा है। फिलहाल पुलिस और युवक के परिवार के लोग मौके पर मौजूद है। तो वही अन्य लोग इस हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है।