WPL 2026 Mega Auction: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का पहला मेगा ऑक्शन गुरुवार को नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इस नीलामी के लिए कुल 276 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन अंत में 128 खिलाड़ियों को ऑक्शन पूल में शामिल किया गया। पांचों फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 40.80 करोड़ रुपए खर्च किए और 67 खिलाड़ियों को अपनी टीमों में शामिल किया। इनमें 44 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी रहीं।
दीप्ति शर्मा बनीं सबसे महंगी खिलाड़ी:
भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इस मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपए में खरीदकर सबसे महंगी खिलाड़ी बनाया। कुल 11 खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिली। भारतीय खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा 40.8 करोड़ रुपए खर्च हुआ हैं, जिसमें से भारतीय खिलाड़ियों पर खर्च: 21.65 करोड़ रुपए (53%) और विदेशी खिलाड़ियों पर खर्च: 19.15 करोड़ रुपए (46%) हुआ हैं। टीमों ने भारतीय टैलेंट पर भरोसा जताया, वहीं विदेशी खिलाड़ियों पर भी भारी बोली लगाई गई। नीलामी के बाद गुजरात और यूपी के पास 15-15 लाख रुपए का पर्स बचा रहा। कुल मिलाकर 30 लाख रुपए टीमों के पर्स में शेष रहे।
एक्सेलेरेटर राउंड के बड़े हाइलाइट्स:
ऑक्शन के आखिरी एक्सेलेरेटर राउंड में टीमों ने कई खिलाड़ियों को अपनी योजनाओं में शामिल किया हैं, जिसमें मिली इलिंगवर्थ – मुंबई इंडियंस (10 लाख), प्रत्यूषा कुमार – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (10 लाख), डैनी व्याट हॉज – गुजरात (50 लाख), मिन्नू मनी – दिल्ली कैपिटल्स (40 लाख), प्रतिका रावल – यूपी वॉरियर्स (50 लाख), राजेश्वरी गायकवाड़ – गुजरात (40 लाख), दयालन हेमलता – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (30 लाख) और आयुषी सोनी – गुजरात (30 लाख) में शामिल हुईं हैं।
पहला मेगा ऑक्शन:
WPL 2026 का यह पहला मेगा ऑक्शन महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता और आर्थिक मजबूती का बड़ा संकेत माना जा रहा है। टीमों ने युवा टैलेंट के साथ अनुभवी खिलाड़ियों में संतुलन बनाते हुए अपने स्क्वाड तैयार किए हैं।