नई दिल्ली। बैंक में खाता (account ) कैसे खोलते है इसकी जानकारी तो ज्यादातर लोगों के पास है, लेकिन क्या आप जानते हैं की एक बैंक खोलने के लिए किस -किस नियम का पालन करना पड़ता है ? आइये आज हम बात करते हैं की एक बैंक खोलने के क्या क्या नियम(rule) होते है।
भारत में नए बैंको को खोलने के लिए रिजर्ब बैंक ऑफ़ इंडिया ( R.B.I ) ने फरबरी ,2013 में कुछ आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया था। इस दिशा निर्देश में बताया गया है की -ऐसे व्यक्ति जो कि भारत के मूल निवासी हैं और एक वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव रखते हैं वे बैंक खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नए बैंक के लिए पेड-अप वोटिंग इक्विटी पूंजी कम से कम 5 अरब रुपये होनी चाहिए इसका मतलब है कि बैंक के पास 5 अरब रुपये की पूंजी हर समय होनी चाहिए। इसके अलावा बड़े औद्योगिक घरानों या पात्र संस्थाओं को नया बैंक खोलने की अनुमति नहीं है।लेकिन उन्हें नए बैंकों में 10 प्रतिशत तक निवेश करने की अनुमति होगी। बैंको को अपने 25 % नयी शाखाओं को वहा खोलना होगा जहा ग्रामीण क्षेत्रो में एक भी बैंक की शाखा मौजूद ना हो।
बातों का विशेष ध्यान
बैंक को अपना बिज़नस शुरू करने के 6 साल के भीतर अपने शेयरों को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध कराना होगा। बैंक के लिए आवेदन करने वाले आवेदक द्वारा बताया गया बिज़नेस प्लान यथार्थवादी और व्यवहार्य होना चाहिए, साथ ही यह भी बताना चाहिए कि बैंक वित्तीय समावेशन को किस तरह से बेहतर और आगे बढ़ाएगा। भारतीय रिजर्ब बैंक लाइसेंस देते वक्त इन सभी बातों का विशेष ध्यान देता है। ताकि जनता के पैसे उनकी जमा पूंजी का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके।