MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में मई के महीने में गर्मी चरम पर रहेगी। भोपाल में पूरे महीने में औसतन 40 से 42 डिग्री तक पारा रहेगा। कुछ दिन 43 से 44 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार शहर में 6 से 8 दिन लू चलेगी, जबकि 5 से 7 दिन मौसम में बदलाव भी रहेगा। इस महीने कुल करीब 8.6 मिमी तक बारिश होगी, जिससे तपिश और उमस बढ़ेगी।
मई में चरम पर रहेगी गर्मी
कुल मिलाकर मई के महीने में मौसम चरम पर गर्म रहेगा, जबकि हल्की बारिश के दिन 3 से 4 दिन ही होंगे। 2 मई से एक्टिव होने वाले नए सिस्टम से 5 मई तक प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। भोपाल में 30 अप्रैल के बाद 2 और 3 मई को बारिश, बादलों की उम्मीद है। चार और पांच मई को बादल और तेज हवाओं का असर रह सकता है। बुधवार को भोपाल में दिन का पारा दशमलव 2 डिग्री गिरकर 41.6 डिग्री रहा, जबकि रात का 2.9 डिग्री गिरकर 23.8 डिग्री रहा, यह नॉर्मल से एक डिग्री कम है। अभी कहीं भी लू का असर नहीं रहा।
दोपहर बाद छाए बादल देर शाम बौछारें
शहर में बुधवार को सुबह से धूप के बाद दोपहर बाद से बादलों का डेरा रहा। शाम 4 से 7 बजे के बीच घने बादल छाए रहे, जबकि देर शाम शहर के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी रही। भानपुर, करोंद, पिपलानी, भेल इलाके के अलावा पुराने शहर और गांधी नगर क्षेत्र और सीहोर से लगे हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ीं। इससे देर शाम गर्मी से कुछ राहत रही।
अभी सिस्टम यहां सक्रिय
एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और आसपास बना है। यहां से उत्तर केरल, दक्षिणी पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मप्र, विदर्भ, मराठवाड़ा, कर्नाटक तक एक ट्रफ बनी हुई है। इससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में अभी बारिश जारी रहेगी। 2 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 5 मई तक प्रदेश में फिर मौसम बदला रहेगा।
आज से कल तक यहां बारिश के बने आसार
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुुताबिक इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, मंदसौर, नीमच, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में गुरुवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। वहीं, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, मैहर जिलों में भी मौसम बदलेगा। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बारिश और कुछ जगह ओले गिरेंगे। शुक्रवार को सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मैहर जिलों में भी मौसम बदलेगा। शुक्रवार से शनिवार के बीच भोपाल, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगर में भी बारिश होने की उम्मीद है।