Delhi: मानसून ने एक बार फिर अपनी करवट बदल ली है. देश के कई राज्यों में बीती रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने मौसम को देखते हुए एक बार फिर अलर्ट जारी कर दी है. जिसके अनुसार अगले 3 दिन उत्तरप्रदेश के कई जिलों बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली , वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर में अलर्ट,बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर में भरी बारिश की अलर्ट जारी है.
अन्य राज्यों में मौसल का हाल:
ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड,पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल ,और दक्षिण राजस्थान , सिक्किम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, गोवा, अंडमान और लक्षद्वीप, तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.