#viralpost : बेंगलुरु। रोजगार, नौकरी या अंग्रेजी में कहें तो इंप्लॉयमेंट। नौकरी की तलाश में जुटे युवालगातार हाथ-पैर मार रहे हैं। लेकिन किसी को उसके रंग, रूप के चलते मौका न मिलना थोडा हैरान करता है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से आया है, जहां एक महिला दावा कर रही हैं कि उन्हें 'थोड़े गोरे' रंग के चलते नौकरी नहीं मिली। उन्होंने इससे जुड़ी पोस्ट भी साझा की है। अब पोस्ट वायरल होते ही सोशल की जनता भी टूट पड़ी। जहां एक वर्ग हैरानी जता रहा है। वहीं, दूसरा वर्ग इसे झूठा करार दे रहा है।
सोशल मीडिया पर किया शेयर:
#viralpost : प्रतीक्षा जिचकर नाम की प्रोफाइल से शेयर हुई पोस्ट के अनुसार, 'मुझे इंटरव्यू के फाइनल राउंड में निकाल दिया गया, क्योंकि मेरी स्किन का रंग टीम के लिए थोड़ा गोरा था।' साथ ही उन्होंने कंपनी की तरफ से आए ईमेल का स्क्रीनशॉर्ट भी साझा किया है, जहां त्वचा गोरी होने की बात कही गई है।