MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों का काउनडाउन शुरू हो गया है। चुनाव से पहले सामने आए एग्जिट पोलों को देख उत्साहित भाजपा-कांग्रेस ने सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी बीच प्रदेश की सियासत में उस समय तूफान आया जब खबर सामने आई की दिल्ली में शाह और वियजवर्गीय के बीच बंद कमरे में करीब 2 घंटे बैठक चली। इस खबर के बाद से कई सियासी मायने निकाले जाने लगे है।
खबरों के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयगर्वीय और केंन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच बीते दिनों हुई एक मुलाकात ने प्रदेश की सियासत में उबाल ला दिया। दोनों के बीच करीब 2 घंटे बंद कमरे में बातचीत हुई। दोनों की बैठक को लेकर मध्यप्रदेश में आने वाली सरकार से जोड़ा जाने लगा है। हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों की बैठक का मकसद कुछ और था, लेकिन दोनों की मुलाकात पहले से प्रस्तावित नहीं थी, अचानक हुई बैठक को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि बैठक में एमपी में बीजेपी की गंभीर स्थिती या फिर सीएम चेहरे को लेकर रायसुमारी हुई है।
सूत्रों की माने तो दोनों के बीच हुई चर्चा में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर मंथन किया गया है। सूत्रों का कहना है की सरकार बनाने के लिए बीजेपी को क्या करना है इस पर चर्चा हुई है। भले ही एग्जिट पोलों में भाजपा सरकार बना रही है, लेकिन बीजेपी को कोई चूक नहीं करना है। आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात ने प्रदेश सियासत को हवा दे दी, लेकिन दोनों की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।