Vidhansabha elections Result 2023: नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने के बाद सभी को मतगणना का इंतजार है। मतगणना के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदलते हुए 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर कर दी है।
बता दें, मध्यप्रदेश में २३० विधानसभा सीट पर 17 नवम्बर को , छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीट पर दो चरणों में चुनाव हुआ जिसके लिए प्रथम चरण का चुनाव 7 नवम्बर को 20 सीटों पर तथा 70 सीटों पर 17 नवम्बर को चुनाव हुआ, राजस्थान में 25 नवंबर को 200 सीटों पर और तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों पर चुनाव हुआ। इन सभी सीटों पर रविवार को हार और जीत का फैसला हो जायेगा।