अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में 30 अगस्त को महिला हेड कॉन्स्टेबल के साथ हुई बर्बरता के मुख्य आरोपी नसीम खान का एनकाउंटर हुआ ।
शुक्रवार को अयोध्या के पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल रोड पर मुठभेड़ हुई जिसमें नसीम की तरफ से फायरिंग होने पर पुलिस ने भी गोलियां चलाई। इसमें नसीम ढेर हो गया। जबकि 2 अन्य आरोपी घायल बताए जा रहे हैं। दो तरफा फायरिंग में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा और दो अन्य सिपाही भी घायल हुए।
घटना के दो अन्य आरोपी आज़ाद और विशम्भर एनकाउन्टर में घायल हालात में अस्पताल में भर्ती है। जिनका उपचार जारी है। वही पुलिस एसटीएफ टीम आगे की जांच कर साक्ष्य जुटाने में लगी है।