भोपाल : मध्यप्रदेश में दूध, राशन के साथ साथ इंधन भी काफी महंगा है। जिसकी वजह से लोगों का जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है। चीज़ों की बढ़ती कीमतों को लेकर जहां जनता परेशान है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार को घेरते हुए तंज कसा है। उमंग ने कहा कि भोपाल में कम कमाई और ज़्यादा महंगाई — प्रदेश की जनता दोहरी मार झेल रही है। जनता महंगाई से त्रस्त है और सरकार टैक्स वसूलने में मस्त है!"
भोपाल में कम कमाई और ज़्यादा महंगाई
पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर इंडियन ऑयल के आंकड़े शेयर किये है। जिसमे उन्होंने भोपाल में पेट्रोल और डीज़ल की तुलना मुंबई, कोलकाता , दिल्ली, चेन्नई जैसे बड़े शहरो से करते हुए कहा कि भोपाल की प्रति व्यक्ति की आय ₹1.52 लाख, मुंबई की ₹3 लाख और दिल्ली की ₹4.5 लाख है। मतलब ये कि भोपाल में कम कमाई और ज़्यादा महंगाई — प्रदेश की जनता दोहरी मार झेल रही है।
सरकार सिर्फ़ महंगाई बढ़ाने और जिम्मेदारी से भागने की
उमंग ने आगे कहा कि भोपाल में आज(12 मई) पेट्रोल ₹106.52 और डीज़ल ₹91.89 प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि दिल्ली में पेट्रोल 94. 77, मुंबई में 103 . 5, तो वही कोलकाता में 105 . 41 और चेन्नई में 100 . 8 है। तो वही डीज़ल मुंबई में 90 .03, चेन्नई में 92 . 39 और दिल्ली में 87 . 67 है। उमंग ने कहा डबल इंजन' सरकार की नीति सिर्फ़ महंगाई बढ़ाने और जिम्मेदारी से भागने की है!