Rahu Gochar 2024 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु ग्रह को दैत्यों का सेनापति कहा गया है। बता दें कि जब राहु किसी व्यक्ति की कुंडली में प्रवेश करते हैं तो कई तरह के समस्या आने लगती है। लेकिन बता दें कि जब राहु विपरीत दिशा में एक्टिव होते हैं तो लोगों को लाभ ही लाभ होता है। लेकिन वर्तमान में राहु मीन राशि में विराजमान है, जहां वह 27 डिग्री की सीमा रेखा पार कर चुके हैं। राहु की चाल बदलने से इसका अच्छा और बुरा प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है। लेकिन तीन ऐसी राशि है जिसपर राहु के गोचर का बुरा प्रभाव पड़ेगा। तो चलिए जानते है कौन सी वो राशियां। ....
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को राहु का चाल बदलना काफी भारी पड़ेगा। इन्हें बहुत सी चुनौतियों से होकर गुजरना पड़ेगा। यदि आप बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो इसमें आपको घाटा हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा। बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं। परिवार में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वाद-विवाद के कारण दोस्तों से बातचीत बंद हो सकती है। इसलिए अपनी वाणी को कंट्रोल करें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आने वाले कुछ दिन काफी चुनौतियों से भरा रहने वाला है। इस दौरान आपके बने हुए काम बिगड़ जाएंगे। जिस कारण आपका मन दुखी रहेगा। इसके साथ ही आप तनाव के शिकार हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कलह होने से चिंता बढ़ सकती है। पार्टनर से वाद-विवाद बढ़ने के कारण ससुराल पक्ष से भी आपके रिश्ते में दरार पड़ सकती है। अगर आपने कहीं धन निवेश किया है, तो वह डूब सकता है। बड़े-बुजुर्गों की बात मानें, वरना यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए समय बहुत डिफिकल्ट रहने वाला है। छात्रों को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलेगी। राहु दोष होने के कारण बार-बार ऑफिस में बॉस से बातें सुननी पड़ सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। संतान पक्ष से दुखद समाचार मिल सकता है, स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी।