स्वाती शर्मा, भोपाल : रेलवे में भत्तों में बढ़ोतरी की मांग को लेकर आज से लोको पायलटों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर भोपाल, जबलपुर और कोटा मंडल के हजारों लोको पायलट 48 घंटे की भूख हड़ताल पर रहेंगे। खास बात यह है कि हड़ताल के दौरान लोको पायलट बिना कुछ खाए ट्रेनों का संचालन करेंगे।
5500 कर्मचारी ले रहे हिस्सा
सूत्रों के मुताबिक तीनों मंडलों के करीब 5500 रेलवे कर्मचारी इस आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं। लोको पायलटों के बिना भोजन किए ट्रेनें चलाने से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि लंबे समय तक भूखे रहने से लोको पायलटों की एकाग्रता और स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, जिससे हादसों का जोखिम बढ़ सकता है।
पायलटों की ये मांग
एसोसिएशन का कहना है कि किलोमीटर भत्ता (KMA) में 25% की बढ़ोतरी 1 जनवरी 2024 से प्रभावी की जाए। उनका दावा है कि लगातार 11 से 16 घंटे तक ड्यूटी करने के बावजूद सरकार उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही। DA में 50% से अधिक बढ़ोतरी के बाद भत्ता बढ़ना जरूरी है, लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ।
लोको पायलटों की चेतावनी
लोको पायलटों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज होगा तथा ट्रेन संचालन पर बड़ा असर पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।