Today Weather: पिछले 2 दिनों से कई जगहों पर बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर हो रही है जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने अब अलर्ट जारी कर दी है जिसके अनुसार 21 सितंबर को देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
इन दिनों का अलर्ट जारी:
21 और 22 सितंबर को मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अनुमान है। इस दौरान तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही 23 सितंबर से मौसम फिर शुष्क हो जाएगा और लोगों को तेज गर्मी सताएगी।
छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. अनुमान है कि 22-23 सितंबर के आसपास भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर और उज्जैन में भारी बारिश हो सकती है।